सारंगढ़/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नन्दराम गोवर्धन सत्संग समिति, खैरझिटी-सालर में
11 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 'तुलसी जयन्ती समारोह' का आयोजन किया गया। इसमें अनेक प्रबुद्धजनों और गायक कलाकारों ने प्रवचन और गायन कला का प्रदर्शन किया। इस बीच संस्कारधानी सारंगढ़ अंचल स्थित ग्राम सालर निवासी
और वरिष्ठ साहित्यकार गौतम
सिंह पटेल की 23 वीं रचना 'रत्ना-तुलसी दाम्पत्य' का समिति के अध्यक्ष राधेश्याम प्रधान
ने विमोचन किया।
इस विषयान्तर्गत श्री प्रधा
न ने बताया कि गौतम पटेल
राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति नाम लेखक हैं। इससे पूर्व इनकी कुल मिलाकर 22 कृति विमोचित हो चुकी है। इन्हें भारतीय साहित्य रत्न-बेस्ट राइटर, भारतेंदु ह
रीश्चन्द्र हिन्दी सेवी सम्मान, अखिल भारतीय कलाधर सम्मान के समान, ज्योतिष मर्मज्ञ के समान अन्य 13 सम्मान से विभूषित किया जा चुका है।
विमोचन समारोह में सर्वश्री राधेश्याम प्रधान, कुंजराम साहू, योगेन्द्र कुमार पटेल, लक्ष्मीचरण सोनवानी, अर्जुन पटेल, सियाराम यादव, कौशल किशोर बेहार, परमानन्द अग्रवाल, खिलेश्वर पटेल, अभिमन्यु साहू, संतराम निषाद, कृपाराम साहू, ईश्वर प्रसाद पटेल, निरंजन प्रसाद साहू, गोरा प्रसाद साहू, संतराम पटेल, गंगादास वैष्णव, सुलोचना वर्मा, रेवती पटेल, निन्द्रावती पटेल, घसनीन, अंजली पटेल, प्रेक्षा पटेल एवं अनेक प्रबुद्धवर्ग उपस्थित थे।