Home रायगढ़ न्यूज केजी कॉलेज में ग्रंथपाल की कमी से नहीं खुल रही लाइब्रेरी

केजी कॉलेज में ग्रंथपाल की कमी से नहीं खुल रही लाइब्रेरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

लाइब्रेरी की सुविधा से वंचित स्टूडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन ) पद की रिक्ति व लाइब्रेरी न खुलने के कारण उन्हें हो रही समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

                                इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में प्रदेश भर में नई शिक्षा नीति 2020 का परिपालन होना है। ऐसे में महीनों बीत जाने के बाद भी केजी कॉलेज में लाइब्रेरी होने के बावजूद विद्यार्थी लाइब्रेरी की सुविधा से वंचित है। नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रति सेमेस्टर में दो आंतरिक मूल्यांकन एवं सेमेस्टर के अंत में परीक्षा होना है तथा जीई व वीएसी जैसे विषयों के लिए छात्रों को पुस्तकों की आवश्यकता है।

          ऐसी स्थिति में कॉलेज ग्रंथालय का बंद रहना छात्रों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। ज्ञापन में नई शिक्षा नीति के अनुकूल पुस्तकों व अन्य आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता पर भी जोर दिया। कॉलेज प्रशासन द्वारा उक्त मुद्दे पर अतिथि ग्रंथपाल की नियुक्ति जल्द होने तथा लाइबेरी खुलने का आश्वासन दिया गया।

You may also like