
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश जितेंद्र जैन तथा शहाबुद्दीन कुरैशी तालुका अध्यक्ष/विशेष न्यायाधीश (FTSC Pocso) घरघोड़ा के मार्गदर्शन व अभिषेक शर्मा (जिला अपर सत्र न्यायाधीश) के तत्वावधान एवं डालसा रायगढ़ सचिव के परिपालन में पूंजीपथरा, तमनार, घरघोड़ा थाने के पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम सिदार, लवकुमार चौहान के द्वारा घरघोड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लोगों को बताया गया कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करना एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों और उपचार की सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के तहत मानसिक रोगियों को कई कानूनी अधिकार दिए गए हैं। इनमें मुफ्त कानूनी सहायता, उपचार का अधिकार और शिकायत दर्ज कराने का अधिकार शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 14416 या 1-800-891-4416 के बारे में जानकारी दी गई। शुक्रवार को आयोजित शिविर में नालसा योजना मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के विषय पर जानकारी दिया गया। नालसा आशा-जागरूकता, समर्थन, सहायता, और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया-बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर योजना, निःशुल्क कानूनी सहायता, भरण पोषण, पॉस्को अधिनियम, पीसी और पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, रायगढ़ पुलिस द्वारा संचालित साईबर जनजागरूकता अभियान 2025 के तहत पर्चे बांट कर लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए। वहीं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13 नवंबर का प्रचार प्रसार भी किया गया।
