Home रायगढ़ न्यूज 18 गढ़ फूल माली समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए लगा विधिक जागरूकता शिविर

18 गढ़ फूल माली समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए लगा विधिक जागरूकता शिविर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 18 गढ़ फूल माली समाज रायगढ़ में बीते 17 अगस्त को महिला सशक्तिकरण एवं विधिक जागरूकता शिविर 2024 का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशन में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल ने किया।

                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार और लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ काउंसिल  विवेक मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल श्रीमती पूजा शर्मा मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल रविंद्र कुमार साव व वार्ड नंबर 9 की पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल उपस्थित रहे। महिलाओं को विधिक सहायता, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए विधिक सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार ने गंभीर अपराधों के प्रार्थी को मिलने वाले क्षतिपूर्ति, महिलाओं के लिए बनाए गए कानून व योजनाओं की जानकारी दी।

                      चीफ एलएडीसी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि लीगल एंड डिफेंस काउंसिल रायगढ़, विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ की एक ऐसी शाखा है जहां जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। असिस्टेंट एलएडीसी श्रीमती पूजा शर्मा मिश्रा ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सजग रहना होगा। सरकार उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराती है जिनका उन्हें उपयोग करने एवं अपने अधिकारों के बारे में जानने की आवश्यकता है।

                           असिस्टेंट एलएडीसी रविंद्र कुमार साव ने विधिक सहायता हेतु आवेदन किस प्रकार एवं कहां किया जाना है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में वार्ड नंबर 9 पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया तो महिलाओं ने अपनी शंका का समाधान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

You may also like