खरसिया विधायक ने अस्पताल पहुंचकर पूछा सत्यजीत घोष का कुशलक्षेम
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पत्रकार सत्यजीत घोष पर हुए कातिलाना हमले के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जख्मी सत्यजीत का कुशलक्षेम पूछते हुए घटना की तल्ख शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लॉ इन ऑर्डर की बखियां उधड़ना बेहद चिंताजनक विषय है।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने यह भी कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरी ही जब सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब छत्तीसगढ़ की बागडोर सम्हाल रही थी तो कम से कम पब्लिक चैन की सांसें लेते हुए जानमाल की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद और दहशतजदा नहीं थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही बलौदाबाजार जैसे कांड ने असलियत जाहिर कर दी है कि हालात अब किस तरह के बन रहे हैं।
विधायक उमेश पटेल ने सत्यजीत घोष पर हुए जानलेवा हमले की पूरी हकीकत को सामने लाने के लिए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पत्रकारों के हर सुख-दुख में साथ देने की बात भी कही। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत एवं सचिव नवीन शर्मा, दिलीप पांडेय, अनिल शुक्ला, जयंत ठेठवार, शाखा यादव, राकेश पाण्डेय, राजेंद्र शुक्ला, सौरभ अग्रवाल, आरिफ हुसैन, सलीम नियारियां, जानकी काटजू, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, बिज्जू ठाकुर, विकास ठेठवार, आशीष चौबे, अजीत सिंह राज, तारा श्रीवास, सपना सिदार समेत कांग्रेस के कई नेता एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
मेरे बयान पर पुलिस नहीं है गंभीर – सत्यजीत
वहीं, सत्यजीत घोष का कहना है कि उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में जिन लोगों का जिक्र किया है, खाकी वर्दीधारी उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जो गलत है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने जिन दो युवकों को पकड़ा है, उनको न मैं जानता हूं और न ही पहचानता हूं। फिर पुरानी रंजिश की कहानी कहां से आई। पुलिस निष्पक्ष जांच करते हुए असल मुल्जिमों के गिरेबां में हाथ डाले ताकि मुझे इंसाफ मिल सके।