ढाबे में मुर्गा-भात खिलाकर फर्जी कांड को अंजाम देने वाले दो फांदेबाजों पर चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज
जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में शातिर भूमाफिया का नया कारनामा सामने आया है। गरीबों की पुश्तैनी भूमि पर गिद्ध दृष्टि गड़ाने वाले ने एक रूपये दिए बिना ही धोखे से अनपढ़ किसान की पूरी जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित किसान बुधन राम का आरोप है कि कंडोरा में उसकी 2 एकड़ 35 डिसमिल पैतृक जमीन है। गांव में रहने वाला दलाल घुरवा उर्फ जगमोहन राम उसके पास आया और 20 डिसमिल जमीन बिकवाने का झांसा देकर उससे पर्चा पट्टा ले लिया। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद जगमोहन ने उसे आरोपित सफदर हुसैन से मिलवाया और 20 लाख रूपये 1 एकड़ 26 डिसमिल जमीन बेचने की सहमती बनी। पीड़ित के अनुसार आरोपित दलाल और सैयद सफदर हुसैन उसे 26 सितंबर 2023 को कार में बैठा कर लोरो ले गए और वहां एक ढाबा में उसे मुर्गा-भात खिलाया। वहां आरोपी ने पीड़ित को 15 लाख का चेक दिया तो किसान ने नगद राशि की मांग की।
यही नहीं, कुनकुरी के रजिस्ट्री आफिस में उससे एग्रीमेंट और मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया। पीड़ित किसान का कहना है कि उसे ना तो रजिस्ट्री के पहले और ना ही बाद में जमीन की कोई रकम मिली। इस पर उसने कुनकुरी तहसील कार्यालय में नामांतरण ना करने का आवेदन दिया और कुनकुरी थाने में शिकायत की। इसके बाद आरोपित सफदर हुसैन ने बिना उसे बताए उसके खाते में 5 लाख 10 हजार रूपये डाल दिया और 15 लाख का चेक दिया। आरोपित के खाते में रकम ना होने से चेक बैंक में जमा ही नहीं हो पाया है।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया। इस जांच में पीड़ित किसान बुधन राम की शिकायत की पुष्टि होने पर कुनकुरी के तहसीलदार की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के विरुद्ध धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सृजन न्यूज ने पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह से संपर्क साधने की कोशिश भी की, मगर उनसे बातचीत नहीं हो पाई।