Home रायगढ़ न्यूज कुचिपुड़ी की नृत्यांगनाओं ने पेश की गणपति और शिव वंदना

कुचिपुड़ी की नृत्यांगनाओं ने पेश की गणपति और शिव वंदना

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। श्रीकाकुलम से आये कुचिपुड़ी की नृत्यांगनाओं ने संगीत के धुनों में अपने आपको आत्मसात करते हुए बेहद शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

   डॉ. रघुपतरुनी श्रीकांत के नेतृत्व में गणपति और शिव वंदना, विवाह के अवसर को बहुत ही द्रुत गति से भाव भंगिमाओं के साथ कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को अपनी ओर लगातार देखने को मजबूर किया।

         शिवशक्ति उपासना का उनका यह नृत्य मनमोहक भी बना। गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में भी कुचिपुड़ी का प्रदर्शन कर चुके कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाहवाहियां बटोरी।

You may also like