पंजाब नेशनल बैंक को भी नहीं बख्शे, रायगढ़ इस्पात ऑफिस में मचाया उत्पात, सिक्युरिटी गार्ड को भी धमका चुके
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के जगतपुर में स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स इन दिनों असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। नशे की लत की पूर्ति के लिए युवा पीढ़ी न केवल यहां पंजाब नेशनल बैंक के एसी आउटडोर से कॉपर वायर चोरी कर अफसरों को चाकू से मार डालने की धमकी दे चुके हैं, बल्कि रायगढ़ इस्पात ऑफिस में आतंक मचाते हुए नाइट में सिक्युरिटी गार्ड को भी होशियारी करने पर चाकू मारने की खुली ताकीद भी दे चुके हैं। यही वजह है कृष्णा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
रायगढ़ अब अपराध का गढ़ बनने जा रहा है। ये हम नहीं, बल्कि हालात बयां कर रहे हैं। ढिमरापुर रोड स्थित जिस एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती कांड की वारदात हुई, ठीक उसके करीब है कृष्णा कॉम्प्लेक्स। यह कॉम्प्लेक्स जितना बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है, अब यहां घटना भी वैसे होने लगी है। दुखद विषय यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवा पीढ़ी के वे नौजवान हैं, जो नशे की गर्त में डूबे रहने के कारण बेसुध हालत में भी कानून को अपने हाथ मे लेने से कोई गुरेज नहीं करते। ऐसा नहीं है कि कृष्णा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी को असामाजिक तत्वों के नापाक इरादे की भनक नहीं है और वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कृष्णा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी के मेम्बर्स ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत पाती देने के साथ थाना प्रभारी के साथ बैठक भी कर चुके हैं। बावजूद इसके नशेड़ियों के हौसलों में कमी नहीं होने से भविष्य में यहां कोई दुखद कांड की आशंका से व्यापारी दहशतजदा हैं।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
पीएनबी अफसर को भी चाकू दिखा चुके आरोपी
कुछ रोज पहले 8 से 10 युवक नशे की झोंक में कृष्णा कॉम्प्लेक्स में जा धमके और पंजाब नेशनल बैंक के एसी आउटडोर में लगे कॉपर वायर को चुराने लगे। नाइट ड्यूटी कर रहे सिक्युरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने चोरी करने से रोकने पर उसे चाकू घोंपकर हत्या की धमकी देते हुए भगा दिया।
रायगढ़ इस्पात कार्यालय में तोड़फोड़ की कुचेष्टा
कृष्णा कॉम्प्लेक्स में ही संचालित रायगढ़ इस्पात के ऑफिस में युवकों की टोली ने तोड़फोड़ का प्रयास किया। कर्मचारियों ने भगाने की कोशिश की तो आतंक के पर्याय बन युवकों ने उन्हें होशियारी करने पर जान से मारने की ऐसी चेतावनी दी कि मजबूरन उनको खामोश होना पड़ा।
कृष्णा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी को है पुलिस से आस
गांजा, शराब से लेकर इंजेक्शन के आदी हो चुके नशेड़ी युवकों की बेजा हरकतों से त्रस्त कृष्णा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी ने कोतवाली पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत करते हुए उम्मीद भी जताई कि खाकी वर्दीधारी अब एक्टिव होकर कृष्णा कॉम्प्लेक्स को गुनाह का अड्डा बनने से बचाने की पहल करेंगे, ताकि वहां कोई अनहोनी न हो सके।