Home रायगढ़ न्यूज 2.89 करोड़ से बनेगा कोयलंगा नाला पुलिया

2.89 करोड़ से बनेगा कोयलंगा नाला पुलिया

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के कोयलंगा नाला में पुलिया निर्माण के लिए वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने 2 करोड़ 89 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। स्थानीय आवागमन को गति देने और सुधार की दिशा में यह कदम कारगर साबित होगा।

              उल्लेखनीय है कि रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी बेहतर यातायात सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कोयलंगा नाला में पुलिया निर्माण से रायगढ़ और ओड़िशा के मध्य ना केवल दूरी कम होगी, अपितु आवागमन की सुविधा में वृद्धि होगी।

              वहीं, समय की बचत के साथ-साथ क्षेत्रीय यातायात और आर्थिक गतिविधियों के लिए यह कदम लाभकारी साबित होगा। क्षेत्रीय व्यापार और उद्योगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

You may also like