Home राजनीतिक कोलता समाज ने वित्तमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार

कोलता समाज ने वित्तमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार

by SUNIL NAMDEO

नुआखाई त्यौहार को शासकीय अवकाश घोषित की उठी थी मांग

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गत 15 अगस्त को रायगढ़ प्रवास के दौरान विलिस गुप्ता छत्तीसगढ़ कोलता समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विलिस गुप्ता और जिला कोलता समाज अध्यक्ष ललित साहा की अगुवाई में कोलता समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों द्वारा नुआखाई त्यौहार को शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए लिखित मांग पत्र सौंपा था।

      वित्त मंत्री द्वारा उनके मांग अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के जरिए नुवाखाई त्यौहार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सम्पूर्ण जिले कोलता समाज की ओर में हम उनका आभार जताते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को धन्यवाद भी ज्ञापित करते हैं। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ कोलता समाज से कार्तिकेश्वर भोय, कोषाध्यक्ष, अशोक गुप्ता सचिव, त्रिनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष आदि बंधु शामिल हुए।

You may also like