Home रायगढ़ न्यूज कोलकाता की पौशाली चटर्जी ने राधा-कृष्ण होली,कृष्ण और सखा के माखनचोरी को मणिपुरी नृत्य से किया जीवंत

कोलकाता की पौशाली चटर्जी ने राधा-कृष्ण होली,कृष्ण और सखा के माखनचोरी को मणिपुरी नृत्य से किया जीवंत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोलकाता की सुश्री पौशाली चटर्जी ने आकर्षक वेशभूषाओं में अपनी सहयोगियों के साथ मणिपुरी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। उन्होंने राधा-कृष्ण और गोपियों के साथ होली खेलने के भाव को जीवंत किया।

            पौशाली चटर्जी ने कृष्ण के बाल रूप को मंच पर माखनचोरी के दृश्य को मणिपुरी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। सुश्री चटर्जी ने अपनी सहयोगियों के साथ मृदंग वादन और हाथों की तालियों को बहुत ही लयबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने वृंदावन का वर्णन और दशावतार को नृत्य में प्रस्तुत किया।

         नृत्यांगना पौशाली के साथ उनकी वरिष्ठ शिष्याएँ – श्रीपर्णा सरकार, मौमिता हाजरा, अंकिता घोराई और रत्ना मजूमदार और तन्मना रॉय और सुवरा भौमिक, झिनुक रॉय चक्रवर्ती ने प्रस्तुति दी।

You may also like