मायरा रोहरा द्वितीय, मेहर बत्रा और खुशी जग्यासी तृतीय
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। राष्ट्रीय सिंधी मंच द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को एक खुशनुमा सादे समारोह में महिला विंग की प्रदेश प्रभारी श्रीमती पूनम मोटवानी और रायगढ़ अध्यक्षा श्रीमती आशा पंजाबी द्वारा आकर्षक शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मोटवानी फिनसर्व रायपुर हैं। स्पर्धा में खुशी अंबुवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर मायरा रोहरा और तृतीय स्थान पर खुशी जज्ञासी तथा मेहर बत्रा रहीं। शेष सभी प्रतिभागियों रेखा मोटवानी, हिया मोटवानी, महक लालवानी, आस्था खत्री, सोनम भाटिया, रेनू खिलवानी, दीक्षा छाबड़िया, वंशिका मेहानी, हिमांशी सावलानी, प्रियंका बूटानी, चाहत कटारे, माही तेजवानी, अंजलि मोटवानी, गोल्डी बत्रा को सहभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पूनम मोटवानी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष अपने समाज की महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का सभी प्रतिभागियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार टीपाखोल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, परंतु उस दिन बारिश होने के कारण पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थगित किया गया। मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ । वहीं, अध्यक्ष श्रीमती आशा पंजाबी ने कहा कि हर वर्ष कुछ नए सदस्य जुड़ रहे हैं और हमारा परिवार निरंतर बढ़ रहा है। हम चाहते हैं कि प्रतिमाह कोई ना कोई कार्यक्रम हम करते रहें। रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई भी दी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ निर्णायक मंडल भूमि वलेचा, सौम्या कटारे, अंजली लालवानी, साक्षी धामनानी, आरती जगवानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दीपा अंबुवानी, परी कटारे, रेखा चेतवानी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सपना कुकरेजा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को अपनी बधाई प्रेषित करते हुए महिला विंग रायगढ़ की प्रशंसा की और आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए बायोडाटा आदान-प्रदान करने के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिसका पूरे समाज को लाभ लेना चाहिए। इसमें प्रत्येक आयु वर्ग तथा पढ़ाई के हिसाब से डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, नौकरी पेशा, व्यापारी, व्यवसायी, उद्योगपति, दुकानदार सभी के लिए अलग-अलग ग्रुप बने हैं जिसमें आप अपने बच्चों के लिए योग्य वर-वधू का चयन कर पाएंगे यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क है।