Home रायगढ़ न्यूज खरसिया के शुभम शर्मा बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

खरसिया के शुभम शर्मा बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

by SUNIL NAMDEO

खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ब्राह्मण समाज खरसिया के प्रतिष्ठित राधेश्याम शर्मा के बड़े सपुत्र शुभम शर्मा (गोलू) ने चार्टर्ड अकाउंट परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए विप्र बिरादरी एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

       शुभम शर्मा गोलू के सीए बनने पर उनके परिवार एवं समाज में हर्ष व्याप्त है। ऐसे में उन्हें लगातार बधाइयां भी प्राप्त हो रही है। बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले शुभम शर्मा गोलू की प्रारंभिक शिक्षा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल खरसिया सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया तथा आगे की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल तथा विवेकानंद कॉलेज रायपुर में शिक्षा प्राप्त कर इस मुकाम तक पहुंचे। शुभम शर्मा ने अपने सीए बनने का श्रेय ईश्वर माता-पिता तथा गुरुजन का आशीर्वाद बताया है।

You may also like