Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ में खड्ग धारिणी गरबा उत्सव 28 से 1अक्टूबर तक नटवर स्कूल में

रायगढ़ में खड्ग धारिणी गरबा उत्सव 28 से 1अक्टूबर तक नटवर स्कूल में

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा नटवर स्कूल मैदान में भव्य तीन दिवसीय खड्ग धारिणी गरबा उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। लगातार दो वर्षों तक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने के बाद इस वर्ष का आयोजन और भी विशेष एवं भव्य रूप में होने जा रहा है।

                                  इस वर्ष उत्सव में कई आकर्षक और आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्मिलित किए गए हैं। इसमे द्वादश शिवलिंग की एक ही स्थल पर भव्य पूजा-अर्चना गंगा आरती की तर्ज पर विशाल महा आरती महानवमी (1 अक्टूबर) को मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक मैंगलूर से पधार रहीं प्रख्यात मीनाक्षी सहरावत। ये एक प्रतिष्ठित भारतीय सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यकर्ता, सांस्कृतिक वक्ता एवं कृष्ण भक्त हैं। भारतीय सनातन संस्कारों के प्रचार-प्रसार और युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने में उनका विशेष योगदान रहा है।

गरबा प्रशिक्षण 1 सितंबर से 28 सितंबर तक नटवर स्कूल में प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवतियां एवं महिलाएं सहभागिता कर रही हैं। महिला समन्वय रायगढ़ ने जिले की सभी सनातनी माताओं, बहनों और बेटियों से विनम्र आग्रह किया है कि वे इस गरबा उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं के इस अद्वितीय पर्व को सफल बनाये।

You may also like