Home रायगढ़ न्यूज केनसरा ने ठेंगापाली को क्रिकेट मैदान में चटाई धूल

केनसरा ने ठेंगापाली को क्रिकेट मैदान में चटाई धूल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पुसौर विकासखंड के
बड़े हरदी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गत 12 जनवरी को हुआ। 5 जनवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें केनसरा और ठेंगापाली की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

      फाइनल के रोमांचक मुकाबले में केनसरा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य रखा। केनसरा के विरुद्ध ठेंगापाली की ओर से पारी की शुरुआत गोलू और नकुल ने ताबड़तोड़ 59 रनों की साझेदारी की। पहले विकेट के लिए गोलू ने हैट्रिक छक्के भी लगाए और दर्शकों का भरपूर रोमांच किया। मैच में नाटकीय परिवर्तन तब हुआ, जब गोलू 38 रन और नकुल 21 रन बनाकर आउट हुए।

                   केनसरा के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हारी हुई बाजी को अपने नाम किया। गोलू, नकुल और वरुण को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आँकड़ा नहीं छू पाए और केनसरा ने 8 रन से जीत हासिल किया। केनसरा की ओर से गेंदबाज तोष और नागार्जुन, अभिमन्यु ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मैच के प्रायोजक विपुल ट्रैक्टर्स का बहुत सहयोग मिला, जिन्होंने पहले पुरस्कार की राशि को प्रदान किया जो सुशांत पण्डा की मदद से संभव हो पाया।

                     वहीं हेमंत पटेल, श्रवण कुमार साव, मुक्तेश्वर पण्डा, दयानन्द पण्डा, गोविंद साव, डमरूधर पण्डा, शेषदेव पण्डा, दयानन्द सोनवानी, जोगेंद्र चौहान, ताराचंद साव, दयानन्द साव, कमलधर चौहान, दासरथि सिदार की गरिमामयी उपस्थिति में समापन हुआ।

You may also like