रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीवनसंगिनी को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलता। श्रीमती कौशल्या साय ने देवांगन समाज की महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा करते हुए खुद ये बात कही।
रायगढ़ के कोष्टा पारा स्थित देवांगन धर्मशाला में चुनावी सभा के मंच पर कौशल्या साय ने देवांगन समाज की आराध्य देवी परमेश्वरी माता, भारत माता और राम दरबार के चित्र की पूजा अर्चना करते हुए मुख्य रीति के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने पूछा कि कितने महिलाओं को प्रतिमाह हजार रुपए मिलता है। देवांगन समाज की अधिकांश महिलाओं ने मुस्कुराते हुए जब हाथ ऊपर किया तो मैडम सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि मुझे नहीं मिलती। उन्होंने आगे कहा कि यह लोकसभा चुनाव नहीं, बल्कि निर्णायक पल है। इसमें आपको अपना कीमती वोट ऐसे उम्मीदवार को देना है जो आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश के नव निर्माण में सक्रिय रहे। उन्होंने कमल छाप में बटन दबाने की अपील भी की।
श्रीमती मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, सुषमा ख़लखो, श्रीकांत सोमावार, पंकज कंकरवाल, सुनील थवाईत, रत्थू गुप्ता, मंजुलता नायक, मेहरुन्निशा, प्रवीण द्विवेदी, पवन अग्रवाल, नानकुन निषाद, अमृत लाल सारथी थे। वहीं, देवांगन समाज से सुनीता देवांगन, भारती देवांगन, रजनी देवांगन, गोमती देवांगन, हेमलता देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, प्रभा देवांगन, सुषमा देवांगन, अल्पना देवांगन, कांति देवांगन, सरोज देवांगन,नीता देवांगन सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।