Home रायगढ़ न्यूज कारगिल योद्धा गुलाबन सिंह ठाकुर को एएसपी ने किया सम्मानित

कारगिल योद्धा गुलाबन सिंह ठाकुर को एएसपी ने किया सम्मानित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजपूताना राइफल में हवलदार रहे गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय रायगढ़ में आज शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया

                गुलाबन सिंह ठाकुर गौरवशाली भारतीय सेना के 2nd राजपूताना राइफल में हवलदार थे। वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध में गुलाबन अपने बटालियन की टुकड़ी के साथ ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा किये पाकिस्तान की सेना को पीछे खदेड़ा गया था। पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान गुलाबन सिंह ने कारगिल युद्ध को यादकर बताये कि कैसे उनकी बटालियन ने दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ा और युद्ध के समय एक बम धमाके में उन्हें चोटें भी आयी थी। 

               गुलाबन सिंह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी रोड स्थित तेली पारा में अपने माता-पिता धर्मपत्नी और 3 बच्चों के साथ निवासरत हैं। गुलाबन सिंह के बच्चे भी पिता की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं। गुलाबन ने बताया कि वे चाहते हैं कि हमारे नौजवान भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जाने और देश की सेवा में जायें। सम्मान कार्यक्रम में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर गुलाबन सिंह को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी

                   कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रोहित बंजारे, वरिष्ठ शीघ्र लेखक अशोक देवांगन, निरीक्षक(अ) जेपी चेलकर व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

You may also like