Home रायगढ़ न्यूज पूंजीपथरा थाना परिसर जिंदल विद्यालय परिवार ने भी मां के नाम लगाए पौधे

पूंजीपथरा थाना परिसर जिंदल विद्यालय परिवार ने भी मां के नाम लगाए पौधे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही उनका एक मात्र मकसद है। प्रदेश का विकास सीएम विष्णुदेव साय प्रकृति की सुरक्षा के साथ करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में पूंजीपथरा थाना परिसर में मात्रृ – छाया उपवन हेतु 8 सितंबर को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

              इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। इस कार्यक्रम में सीएम साय सहित वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने पौधों का रोपण किया। इस सुअवसर पर ओपी जिंदल विद्यालय तराईमाल को भी पौधरोपण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। विद्यालय की प्राचार्या अलका गोडबोले, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र भी सम्मिलित होकर पौधरोपण स्थल पर लगभग 800 से अधिक औषधीय प्रजाति के पौधे तथा छायादार पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ ली।

              प्राचार्या ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पेड़-पौधे हमें प्रकृति से जोड़ते हैं। जंगलों के नष्ट होने एवं अनियंत्रित प्रदूषण के फलस्वरुप ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके बचाव के लिए पौधरोपण आवश्यक है। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम एक पेड़ अवश्य लगाए तथा अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाएं, साथ ही सभी लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

You may also like