Home रायगढ़ न्यूज बाल रोगों के प्रभावी उपचार में कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रन अस्पताल की अहम भूमिका — डॉ. पटेल

बाल रोगों के प्रभावी उपचार में कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रन अस्पताल की अहम भूमिका — डॉ. पटेल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मौजूदा समय में बच्चों के स्वास्थ के प्रति लोगो की जागरुकता बढ़ी है साथ ही जीवनशैली में भी हो रहे हानिकारक बदलावों के कारण अच्छी चिकित्सीय सेवाओं की भी मांग बढ़ी है। शहर में बाल रोगों से जुड़ी विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करने में कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रन अस्पताल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शहर के जूटमिल पुराना बस स्टैंड के करीब संचालित यह अस्पताल अब नवीनतम और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये भवन में शिफ्ट हो गया है।


                           कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक व डॉयरेक्टर तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. टीसी पटेल ने बताया कि इस अस्पताल को स्थापित करने के पीछे उनका उद्देश्य शहर समेत जिले भर में अधिकाधिक जरुरतमंदों तक खिफायती किंतु गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवा प्रदान करना है। शहर में शिशु व बाल रोग से जुड़ी चिकित्सीय कमी को पूरा करने के लिए डॉ. टीसी पटेल ने कुशल डाक्टरों की टीम बनाई और कान्हा अस्पताल की नींव रखी। दशकों तक मरीजों की संतोषजनक सेवा प्रदान करते हुए कान्हा का नया सुपरस्पेशलिटी अस्पताल अब उन स्वास्थ्य सेवाओं को देने में सक्षम हो चुका है जिसके लिए अब तक बडे़ शहरों में जाने की मजबूरी थी।

                     कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रेन अस्पताल का लक्ष्य ग्रामीण आबादी को रियायती और उम्दा इलाज सुनिश्चित करने का है। डॉ. पटेल ने बताया कि कान्हा चिल्ड्रन अस्पताल में मेडिकल के साथ सर्जिकल इलाज की पूरी सुविधा दी जा रही है, साथ ही दूर दराज के मरीजों को भर्ती करने के दौरान उनके परिजनों के ठहरने और भोजन की भी रसोई बनाने की सुविधा दी जा रही है। हॉस्पिटल की सर्वोच्च प्राथमिकता सर्वथा मरीजों की भलाई है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अनुभवी नर्सिंग स्टाफ,लैब व अनुभवी पैरामेडिकल की टीम मिलकर इतना सटिक ट्रीटमेंट करती है कि उपचार के बाद मरीज संतुष्ट नजर आते हैं।

                            यही नहीं, ऑनलाईन अपाइंटमेंट की सुविधा के साथ कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रन अस्पताल बेहतर और पारदर्शी चिकित्सीय वातावरण बनाने में भी सफल हो रहा है। बच्चों का इलाज करने वाला कान्हा सुपरस्पेशलिटी चिल्ड्रेन अस्पताल आज रोगियों के लिए एक बेहतर स्वास्थ्य केन्द्र तो बन ही चुका है साथ ही 24X7 बाल रोग से जुड़े इलाज के मामले में न केवल रायगढ़, बल्कि समीपवर्ती जिलों व पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनने की ओर अग्रसर है।

डॉ. टीसी पटेल

You may also like