Home रायगढ़ न्यूज जूटमिल जोन ने की अग्र आरती, हाथों में 1 रुपए और 1 ईंट लेकर आकर्षक दिखे श्याम सखी

जूटमिल जोन ने की अग्र आरती, हाथों में 1 रुपए और 1 ईंट लेकर आकर्षक दिखे श्याम सखी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर में चल रही महाराजा अग्रसेन जयंती में रविवार शाम अग्रोहा भवन में जूटमिल जोन ने महाराज अग्रसेन की भव्य आरती की। महिलाएं पारंपरिक पहनावे एवं पुरुष कुर्ता-पजामा में नजर आए। सभी शाम 5:30 बजे गौरीशंकर मंदिर से ढोल नगाड़ों के बीच रैली के रूप में निकले और अग्रोहा भवन पहुँचे। अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने सभी का स्वागत किया। सभी ने महाराजा अग्रसेन की आरती की एवं प्रसाद वितरण हुआ।

                  इसके पश्चात जूटमिल जोन द्वारा स्टेज पर प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें राम स्तुति, डांडिया, मद्रासी नृत्य एवं समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन के एक रुपये एक ईंट के सिद्धांत पर नाट्य प्रस्तुत किया। सभी बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। सभी ने जोन द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा की। जोन दिनेश गर्ग और प्रिया जैन के नेतृत्व में या आरती बहुत ही सफल रही। सोमवा प्रातः की आरती श्री श्याम सखी मंडल के सदस्यों द्वारा की गई। प्रातः 9 बजे गौरीशंकर मंदिर से सभी श्याम सखी मंडल एवं श्याम मंडल के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा एवं सफेद कुर्ता पजामा में गौरीशंकर मंदिर से रैली के रूप में आए।

                ढोल नगाड़ों के बीच सभी के हाथ में अग्र ध्वज एवं एक रुपए एक मिनट का सिंबल था। अग्रवाल भवन में आयोजन समिति ने उनका भव्य स्वागत सत्कार किया। सभी ने मिलकर महारा की आरती की इसके पश्चात श्याम सखी मंडल एवं श्याम मंडल के सदस्य श्याम भजनों में झूमते नाचते नजर आए। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) समेत बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।

You may also like