रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के जूटमिल थाने में पदस्थ आरक्षक सनी मालाकार ने रविवार दोपहर खुद को गोली मार ली। रक्तरंजित कॉन्स्टेबल को मेट्रो हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। पीड़ित का कुशलक्षेम पूछने एसपी भी हॉस्पिटल पहुंचे। आरक्षक को बिलासपुर रेफर किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक शहर के चांदमारी मोहल्ले में रविवार दोपहर लगभग 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जूटमिल थाने के आरक्षक सनी मालाकार के घर से गोली चलने की आवाज आई। सनी के पिता त्रिलोचन मालाकार भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवारत हैं और वे बाजार गए थे। त्रिलोचन जब बाजार से घर लौटे तो पड़ोसियों से गोलीकांड की सूचना मिली।
फिर क्या, खून से लथपथ सनी को आनन-फानन में वाहन द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार में पाया कि सनी के बाएं सीने में गोली लगी है। चूंकि, आरक्षक की हालत बेहद नाजुक है इसलिए उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया जा रहा है।
एसपी पहुंचे हॉस्पिटल
गोलीकांड की सूचना पाते ही पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल मातहत अफसरों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे।
सनी ने लिखा सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों की माने तो सनी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कारण लिखा है। बताया जाता है कि घरेलू कलह से सनी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया