कोलकाता के बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में रायगढ़ के दमदार युवक ने दिखाया दमखम

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के तुर्का पारा, चांदनी चौक के प्रतिष्ठित साबरी परिवार के लाडले सदस्य जुनैद साबरी का बॉडी बिल्डिंग के प्रति जुनून किसी से छिपा नहीं है। पहले भी उन्होंने प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करते हुए न केवल पुरानी बस्ती, बल्कि रायगढ़ की माटी का मान भी बढ़ाया है। इसी क्रम में जुनैद ने कोलकाता के बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतते हुए अपना दमखम दिखाया है।
कोलकाता में 31 अगस्त को हुए बड़े बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में जुनैद साबरी ने मेन्स फिजिक में सेकेंड पोजीशन और क्लासिक फिजिक बिगनर टॉल केटेगरी में फर्स्ट पोजीशन लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वर्तमान दौर में अधिकतर युवा पीढ़ी देर रात तक मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलते हुए अपना समय और स्वास्थ्य दोनों ही खराब कर रहे हैं। ऐसे समय में जुनैद साबरी जैसे युवा अपनी सेहत के प्रति जागरुक होकर बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जाकर फर्स्ट पोजीशन और सेकंड पोजीशन लाकर गोल्ड ओर सिल्वर मेडल जीतना पूरे शहर के लिए गौरव का विषय बने हैं। सोमवार शाम चांदनी चौक में शहर के लोगों ने जुनैद साबरी की इस उपलब्धि पर उनको न केवल सम्मानित किया, केक काटकर उनके इस गौरवपूर्ण पल का जश्न भी मनाया।
जुनैद साबरी ने पत्रकारों से बातचीत में बातचीत में कहा कि किसी कंपटीशन की तैयारी में अपने शरीर को तैयार करने के लिए नियमित संतुलित खान-पान एवं शरीर को कठोर ट्रेनिंग के साथ बहुत ही संयम की जरूरत पड़ती है। इसमें पैसे के साथ मेहनत भी काफी लगती है, मेहनत जरूर रंग लाती है। जुनैद युवा ने पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें सेहतमंद होने की टिप्स भी दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. राजू अग्रवाल, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद आवेश, जब्बार साबरी, मोहम्मद रज्जाक साबरी, मोहम्मद ताज, अतहर हुसैन, यावर हुसैन, शानू साबरी, राजा सिंह, संतोष पंडा, सुभाष, शिवांश कुमार, वसीम खान, अखलाक खान, अंजय मिश्रा, सरवर हुसैन, असगर हुसैन, विग्नेश, तनवीर रुद्राक्ष और सूरज प्रमुख रूप से शामिल रहे।
