रायगढ़ (सृजन न्यूज)। देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में बीते 5 जून को शहर के होटल आशीर्वाद में प्रचार प्रसार विभाग ने पत्रकार सम्मेलन एवं संदेशवाहक (पोस्टमैन) सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. एडीएन बाजपेई ( कुलपति बिलासपुर विश्वविद्यालय) ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण में मीडिया की भूमिका विषय पर अपना विचार रखा। तत्पश्चात उपस्थित मीडिया कर्मियों एवं कुलपतिके मध्य जिज्ञासा संवाद हुआ, जिसके बाद नगर के सभी संदेशवाहक (पोस्टमैन) का सम्मान पत्र देकर आभार एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम को विशेष रूप से हरित कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें प्रकृति अनुकूल सामग्रियों का उपयोग किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि रायगढ़ के द्वारा उपस्थित सभी मीडिया कर्मी एवं अतिथि गणों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग का संकल्प कराया गया। इसके पश्चात सभी को एक तुलसी पौधा एवं कपड़े के थैली को भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सुभाष त्रिपाठी प्रधान संपादक बयार, मुख्य अतिथि रमेश देवांगन पोस्टमास्टर डाकघर रायगढ़, आरएसएस प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय तिवारी, मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकार बंधु, भगिनी एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख श्लोक चौधरी ने दी।