सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में एसडीएम प्रखर चंद्राकर सोमवार को विकासखंड बरमकेला दौरे पर रहे। बरमकेला के कालाखूंटा में राजस्व व मंडी की संयुक्त टीम ने अमरविलास पटेल के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में अवैध रूप से रखा गया धान 1110 कट्टा वज़न 444 क्विंटल और महुआ 42 कट्टा को मंडी अधिनियम के तहत जप्ती किया।
अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने निर्देश दिये। जिससे मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। जांच दल में मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे, मोहन साहू नायब तहसीलदार, बसंत कुमार नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल थे।