48
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के जन्मदिवस पर झेरिया यादव समाज ने उनसे मुलाकात कर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनकी कार्यशैली के लिये भी खुशी जाहिर की, वहीं आगामी दिनों आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल होने आग्रह भी किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मानसाय यादव, जिला अध्यक्ष पंचराम यादव, जिला उपाध्यक्ष लालचंद यादव, नगर अध्यक्ष शिवा यादव, जिला संयुक्त सचिव चंद्रिका यादव, जिला विधिक सलाहकार हुकुम सिंह यादव, पुसौर तहसील अध्यक्ष धीरज यादव, युवा प्रकोष्ठ कार्यकर्ता दीपक यादव, सुरेश यादव ने वित्तमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।