Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई की मावनवीय पहल : वस्त्रदान महादान

जेसीआई की मावनवीय पहल : वस्त्रदान महादान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में शुमार जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा इस वर्ष पूरे शहर के लिए एक से बढ़कर एक समाज उपयोगी कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। वहीं, अब वस्त्रम अभियान के तहत जरूरतमन्दों को पहनने लायक कपड़े  मुहैया कराने की पहल होगी।

             पूरे वर्ष के दौरान संस्था द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के हित के लिए अनेक शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जैसे काइट फेस्टिवल, बीएमडब्ल्यू, लम्हे, एक प्यार का नगमा, सेल्यूट टू साइलेंट स्टार इत्यादि कार्यक्रमों की एक अभिन्न श्रृंखला रही है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है। वस्त्रम के नाम से जरूरतमंदों तक उपयोग करने लायक कपड़ों का सम्मानजनक वितरण किया जाएगा।

            इसके लिए संस्था ने पूरे रायगढ़ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कलेक्शन पॉइंट्स भी बनाएं हैं । संस्था समाज के प्रत्येक वर्ग से यह अपील करती है कि वह अपने उपयोग करने लायक कपड़े अथवा खिलौने इन विभिन्न कलेक्शन पॉइंट्स तक पहुंचा दें, जिससे कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर खुशी खिल सके।

             कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर संस्था के वरिष्ठ एवं ऊर्जावान सदस्य जो की संस्था के पीआरओ भी हैं जेसी सुमन दत्ता द्वारा अगुवाई की जा रही है। इस कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9755938661 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like