Home रायगढ़ न्यूज योग दिवस पर जेसीआई का निःशुल्क योग शिविर 17 से 21 जून को

योग दिवस पर जेसीआई का निःशुल्क योग शिविर 17 से 21 जून को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा हमेशा से ही समाज उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर 17 जून से 21 जून तक प्रातः 7 से 8 बजे तक पतंजलि योग पीठ द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षिका द्वारा स्थानीय अग्रवाल ट्रेडर्स कोतरा रोड में निःशुल्क योग शिविर की कक्षाएं चलाई जाएगी।

       उक्त योग शिविर पूरी तरह निःशुल्क है एवं सभी के लिए उपलब्ध है। इस योग शिविर के प्रोग्राम डायरेक्टर संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव) ने आमजनों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस योग शिविर में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।

        संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि वह अनेक प्रकार के कार्यक्रम द्वारा समाज की सेवा कर सकें । शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 9425570148 पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like