Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई का BMW बिजनेस ट्रेनिंग 24 अगस्त को

जेसीआई का BMW बिजनेस ट्रेनिंग 24 अगस्त को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी 24-25 अगस्त को संस्था की प्रीमियम बिज़नेस ट्रेनिंग BMW बिजनेस मल्टीप्लायर वर्कशॉप का आयोजन कराया जाएगा।

      क्या आप अपने व्यवसाय में सफलता की संभावनाओं को समझना चाहते हैं। क्या आप व्यापार को सिस्टमाइज कर के आगे निकलना चाहते है। क्या आप अपने व्यापार में मल्टीपल सफलता चाहते हैं। क्या आप उन बारीकियों को समझना चाहते है जो आपके व्यवसाय को ऊंचाईयो तक ले जा सकता है तो जेसीआई रायगढ़ सिटी के शानदार नेशनल लेवल के बिजनेस ट्रैनिंग प्रोग्राम Business Multiplier workshop (BMW)
में आप सादर आमंत्रित हैं।

                   करनाल के जाने माने कॉरपोरेट ट्रेनर जिनके पास है हजारों ट्रेनिंग का अनुभव शैली चौधरी और बिजनेस ट्रेनर एवं टेक्निकल मास्टर जेसी चिराग देसाई सूरत गुजरात से, साथ में रायपुर से जेसीआई के नेशनल ट्रेनर शिवम् ग्रुप के ऑनर हरीश मंत्री। संस्था द्वारा पहले भी इस तरह की बिजनेस ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चुका है। शहरवासियों एवं आसपास के क्षेत्र से आने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की बिजनेस ट्रेनिंग मिलने से उनके व्यापार में बहुत अधिक फायदा होता है, जिन्होंने भी यह ट्रेनिंग अटेंड की है। उनका यह कहना है कि प्रत्येक व्यापारी को यह ट्रेनिंग जरूर अटेंड करनी चाहिए जिससे उनके व्यापार में उन्नति हो सके एवं वे आज के बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने व्यापार को लगातार आगे बढ़ा सकें।

                        आगामी 24 एवं 25 अगस्त को होटल श्रेष्ठा रायगढ़ में दो दिवसीय यह बिजनेस ट्रेनिंग संस्था द्वारा शहरवासियों को एक सुनहरी सौगात होने जा रही है। इस ट्रेनिंग सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अत्यंत अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा शहरवासियों को बिजनेस ट्रेनिंग दी जाएगी। संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किया जा रहा है कि वह अनेक प्रकार के कार्यक्रम द्वारा समाज की सेवा कर सकें।

              कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अर्पित अग्रवाल 8963960000 (रामभगत लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स) एवं जेसी सक्षम सिंघल 9926444300 (शांभवी इस्पात) द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की बहुत अच्छे से तैयारी की जा रही है। संस्था ने आसपास के व्यापारियों से अपील की है कि वे इस ट्रेनिंग सेमिनार का भरपूर फायदा उठाएं और प्रीमियम बिजनेस ट्रेनिंग में अवश्य भाग लेंवें । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like