Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई रायगढ़ सिटी ने पर्यावरण सप्ताह में लगाए पौधे

जेसीआई रायगढ़ सिटी ने पर्यावरण सप्ताह में लगाए पौधे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिनांक 5 जून से 11 जून तक पर्यावरण सप्ताह धूमधाम तरीके से मनाया गया। सदस्यों ने प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जाकर पौधरोपण करते हुए हरियाली बिखेरने का संकल्प भी लिया।

         उल्लेखनीय है कि संस्था के सदस्यों द्वारा इन स्थानों पर केवल पौधारोपण नहीं किया गया, बल्कि उसे स्थान पर जहां यह पौधे लगाए गए हैं। उनके स्वामी तथा कर्मचारियों से संकल्प लिया गया कि वह पौधों को बड़ा होने तक सहेज कर रखेंगे, ताकि जब बड़े होकर विशाल का एवरेज बन जाए तो समाज और दुनिया के काम आ सकें। वर्तमान समय में प्रदूषण का स्तर कितना अधिक बढ़ चुका है। विशेष कर रायगढ़ पूरे भारत में औद्योगिक शहर के नाम से विख्यात है। यहां बहुत सारी औद्योगिक गाड़ियां होने के कारण एक तरफ आम आदमी की भौतिक तरक्की जरूरी हो रही है।

        यह अत्यंत आवश्यक भी है, परंतु इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना पड़ेगा यदि हम अपने वातावरण में अधिक पौधे लगाकर उसको सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे और अनेक प्रकार के गंभीर दुष्परिणामों कभी हमें सामना करना पड़ेगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर संस्था द्वारा समय-समय पर अनेक स्थानों पर पौधरोपण किया और साथ ही उनको सहज पर रखने पर भी ध्यान दिया जाता है। संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मौके पर सप्ताह के प्रत्येक दिन साथ अलग-अलग जगह पर पौधरोपण किया गया, जिसमें प्रथम दिन जेसी सुनील अग्रवाल के कोटरा पाली स्थित पेट्रोल पंप जोकि संस्था द्वारा चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन रायगढ़ के प्रोग्राम डायरेक्टर भी हैं।

        दूसरे दिन जेसी रजत अग्रवाल के उर्दना स्थित तिरुपति पेट्रोल पंप, तीसरे दिन पार्क सिटी कॉलोनी कबीर चौक, चौथे दिन चैतन्य नगर कॉलोनी, जगतपुर ढिमरापुर रोड, पांचवें दिन जेसी विक्रम अग्रवाल के केमिकल प्लांट पटेलपाली, छठवें दिन जेसी पंकज बंसल के बालाजी एग्रो केसला में तथा अंतिम दिन संस्था के पास्ट प्रेसिडेंट जेसी पंकज अग्रवाल के नंदेली स्थित पार्थ राइस मिल में जाकर पौधरोपण किया गया। संस्था के सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल द्वारा यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि समय-समय पर संस्था द्वारा जन उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे।

        पर्यावरण सप्ताह में संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संकल्प भी लिया कि वे समय-समय पर पौधारोपण के जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए समाज एवं विश्व को रहने लायक बेहतर स्थान बनाने में पूरी सहायता करेंगे। उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like