Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई करा रहा 8 सितंबर को रोजगार मेला

जेसीआई करा रहा 8 सितंबर को रोजगार मेला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की शीर्ष सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी 8 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय अग्रोहा भवन रायगढ़ में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य व्यवसायियों एवं कर्मचारियों के मध्य एक उचित माध्यम बनाकर उन्हें अवसर प्रदान करना है।

                  आज प्रत्येक व्यवसाय में उचित कर्मचारियों की नितांत आवश्यकता रहती है। व्यवसायी विभिन्न माध्यमों से अपने लिए कर्मचारियों की तलाश करते रहते हैं जिससे कि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। संस्था द्वारा इसी उद्देश्य से इस रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है कि अधिक से अधिक व्यवसायियों एवं कर्मचारियों को आपस में जोड़ा जा सके ताकि दोनों की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। संस्था द्वारा पहली बार इस तरह का अनूठा प्रयास किया जा रहा है। रोजगार मेला के रजिस्ट्रेशन के लिए आप संस्था के सदस्य जेसी सीए शुभम बोंदिया (9907351232) जेसी राज अग्रवाल (9826765551) से संपर्क कर सकते हैं। 

         अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल का यह विजन है कि संस्था के माध्यम से जितना भी संभव हो सके समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंच सके इसीलिए संस्था समय-समय पर समाज के लिए सतत कुछ ना कुछ कार्य करने हेतु प्रयत्नशील रहती है। समाज के सभी वर्गों द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को अत्यंत सराहा जा रहा है। वर्तमान वर्ष के कार्यों द्वारा संस्थान है एक नई ऊंचाई को छुआ है। संस्था लगातार अपने कार्यों से प्रतिदिन और बेहतर होती जा रही है।

                           संस्था के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को संस्था के कार्यों के माध्यम से फायदा मिल सके जिससे संस्था एवं समाज दोनों का समुचित कल्याण हो। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।

You may also like