Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई करा रहा निःशुल्क रायगढ़ गॉट टैलेंट ऑनलाइन प्रतियोगिता

जेसीआई करा रहा निःशुल्क रायगढ़ गॉट टैलेंट ऑनलाइन प्रतियोगिता

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन रायगढ़ गोट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन वीडियो के माध्यम से कर सकेंगे ।

                          इस निःशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की उम्र की कोई लिमिट नहीं है अर्थात इसमें किसी भी उम्र के चाहे वह बालक हो वयस्क या वृद्ध हो भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता में आप जिस किसी भी क्षेत्र में महारत रखते हैं उसमें आपको 1 मिनट का वीडियो फॉर्मेट के माध्यम से बनाकर संस्था को देना है । उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 तक है । 

                          इसका रिजल्ट निर्धारण 30 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में लाइक एवं कमेंट के माध्यम से रिजल्ट का निर्धारण किया जाएगा । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप संस्था के सक्रिय एवं ऊर्जावान युवा सदस्य एवं इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अनुज बिरमीवाल (9981510383) से संपर्क कर सकते हैं । 

                              यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी।

You may also like