Home रायगढ़ न्यूज पेरेंट्स डे पर जेसीआई ने दिया सही परवरिश का प्रशिक्षण

पेरेंट्स डे पर जेसीआई ने दिया सही परवरिश का प्रशिक्षण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी अपने अनूठे कार्यक्रमों की बदौलत शहर में एक विशिष्ट पहचान बना चुकी है। संस्था द्वारा एक से बढ़कर एक व्यक्तित्व विकास एवं अनेक समाज उपयोगी कार्यक्रमों की सौगात दी जा चुकी है। इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए संस्था फिर से अपने बेहतरीन प्रशिक्षण कार्यक्रम पावर पेरेंटिंग अर्थात उचित परवरिश नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 28 जुलाई को पेरेंट्स डे के उपलक्ष्य में होटल अंश इंटरनेशनल ढिमरापुर रोड रायगढ़ में किया गया।

           इसमें संस्था के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक जेसीआई सीनेटर केशव जैन चंडीगढ़ ने “कैसे अपने बच्चों की उचित ढंग से परवरिश की जाए ताकि वे आगे चलकर अपना तथा देश का भविष्य सुरक्षित कर सकें और राष्ट्र के लिए एक संपत्ति बन सकें, जिससे कि हर माता-पिता को अपने बच्चों पर गर्व हो,” इस विषय पर बहुत गहराई से प्रशिक्षण दिया। उनके द्वारा देश एवं विदेशों में इस विषय पर सैकड़ों प्रशिक्षण सत्रों में व्याख्यान दिए गए हैं। उनके व्याख्यानों के माध्यम से असंख्य परिवारों ने लाभ उठाया है।

            इस कार्यक्रम में शहर के 78 से ज्यादा दंपत्तियों ने भाग लिया और मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा भी की। संस्था की ओर से इस प्रोग्राम के निदेशक जेसी आनंद मोदी (स्कूल जोन सुभाष चौक) एवं सह निदेशक जेसी सीए शुभम बोंदिया थे तो प्रोग्राम के स्पॉन्सर मिनी मिरेकल स्कूल एवं स्कूल जोन थे।

             संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि संस्था द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार से जन उपयोगी कार्यक्रम होते रहें जिससे कि समाज के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like