रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात AI ट्रेनिंग सेमिनार का आज दिनांक 14 जून को रायगढ़ के स्टेशन चौक स्थित चौपाटी सौपाटी में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में शहर के लगभग 50 से भी अधिक लोगों ने भाग लेते हुए इसकी सराहना भी की।
गौरतलब है कि इस ट्रेनिंग सेमिनार को देश के जाने-माने बिजनेस कोच जेसी अमित बंसल लुधियाना (पंजाब) द्वारा बहुत ही प्रैक्टिकल एवं आकर्षक तरीके से व्यापार में AI के महत्व को समझाते हुए आज के समय में इसकी महत्ता एवं प्रासंगिकता को व्यापारियों को समझाया गया। वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस ट्रेनिंग सेमिनार से AI के बारे में उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला। उन्हें यह महसूस हुआ कि यदि वह आज के दौर में टेक्नोलॉजी को अपनाने में पीछे रहेंगे तो वह अपने व्यवसाय में बहुत पीछे रह जाएंगे।
इस ट्रेनिंग सेमिनार के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जेसीआई रायगढ़ सिटी की तरफ से प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी मयंक मोदी (लिबास) द्वारा कड़ी मेहनत की गई थी। उनके साथ संस्था के अन्य सदस्यों उपस्थित थे। इसके साथ ही संस्था द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। इसमें संस्था के 12 रक्तदाताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इनमें जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी राज अग्रवाल, जेसी सीए अमित अग्रवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी अमन विजय अग्रवाल, जेसी अवन्त अग्रवाल, जेसी अनुज बिरमीवाल, जेसी विकास अग्रवाल, जेसी मुकुंद जैन, जेसी अजय अग्रवाल, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी विकास अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के मार्गदर्शन में संस्था लगातार नए और अनूठे तरीकों से समाज सेवा का कार्य करने हेतु दृढ़ प्रतिबद्ध है। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।














