Home रायगढ़ न्यूज निगम के साथ जेसीआई ने डेंगू से लड़ने के लिए लगाया जागरूकता शिविर

निगम के साथ जेसीआई ने डेंगू से लड़ने के लिए लगाया जागरूकता शिविर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जेसीआई रायगढ़ सिटी और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय होटल आशीर्वाद में डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

      संस्था द्वारा विगत कुछ समय से महामारी का रूप ले चुके डेंगू बीमारी से बचाव के संबंध में निगम एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ उक्त संबंध में इस महामारी से बचाव एवं उसके इलाज के संबंध में आयुक्त से परिचर्चा की गई। कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी ने डेंगू से बचाव और उसकी रोकथाम हेतु अहम व विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। उन्होंने वहां उपस्थित सदस्यों द्वारा डेंगू एवं कचरा प्रबंधन के संबंध में पूछे गए सवालों का यथोचित जवाब देते हुए इस महामारी से बचने हेतु एक दूसरे का सहयोग करने की अपील भी की।

          गौरतलब है कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी जेसीआई रायगढ़ सिटी का हमेशा से ही यह प्रयास रहता है कि समाज का हर तरीके से हित हो सके। समाज के प्रत्येक वर्ग तक यथोचित सुविधा एवं जागरूकता किस माध्यम से पहुंच सके, इस हेतु संस्था हमेशा ही प्रयासरत रहती है। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों की उपस्थिति भी रही।

             संस्था की तरफ से पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय अग्रवाल, जेसी मानव अग्रवाल, जेसी अजय अग्रवाल, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी सीए नितेश अग्रवाल के साथ-साथ वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल एवं संस्था के अन्य सदस्य जेसी आनंद मोदी, जेसी मुकेश केड़िया, जेसी नवीन अग्रवाल, जेसी राहुल अग्रवाल जेसी वेदांग बेरीवाल, जेसी अमन अग्रवाल आरटीओ, जेसी सुमन दत्ता, जेसी मुकेश बजाज, जैसी मयंक मोदी, जेसी राज अग्रवाल इत्यादि की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी वेदांग बेरीवाल रहे। यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

You may also like