Home रायगढ़ न्यूज जशपुर के आभूषण चोर गोवा में पकड़ाए

जशपुर के आभूषण चोर गोवा में पकड़ाए

by SUNIL NAMDEO

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गत 2 अगस्त की रात अज्ञात चोर ने उसके घर में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाइल फोन उड़ाकर ले गया है। पुलिस ने लम्बी तहकीकात के बाद आखिरकार जशपुर से भागकर गोवा में छिपे चोर को पकड़ते हुए उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है।

             दरअसल, जूलरी चोर की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कांसाबेल में पृथक से विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही थी। कार्यवाही दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता से ज्ञात हुआ कि प्रकरण के आरोपी घटना को अंजाम देने उपरांत भाग कर गोवा राज्य पहुंच चुके हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम गोवा के लिये रवाना हुई। टीम द्वारा गोवा पहुंचने पर मिले सूचना के आधार पर लगातार लोकल पुलिस के साथ मिल कर आरोपियों की पतासाजी की गई।

                          लगातार 12 दिन की कड़ी मेहनत के बाद टीम को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों के पास से प्रार्थी के घर से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी मौके पर बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये घटना दिनांक को कुनकुरी से बस में कांसाबेल आए और दिनभर कांसाबेल में रहने के बाद रात करीबन 3 बजे प्रार्थी के घर में पीछे के दरवाजे से घुस कर घर में रखे 2 मोबाइल फोन तथा आलमारी में रखे स्टील डिब्बे से सोने-चांदी के गहनों को चोरी कर लिया। फिर, अगले दिन तपकरा होते हुए ओड़िशा के करमडीह स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी के सामान को अपने मां की बीमारी का इलाज कराने का कारण बताते हुए बेचकर वहां से झारसुगड़ा होते गोवा के लिए रवाना हो गए और वहां मछली बोट में काम करने लगे।

                        आरोपियों के बताए अनुसार चोरी के आभूषण की बरामदगी हेतु एक टीम कारमडीह पहुंची। वहां ज्वेलरी दुकान के संचालक देवाशीष साहू से 3 नग गलाया हुआ सोने की गिन्नी वजन करीब 7.8 ग्राम, चांदी के पायल, चांदी की चेन, चांदी का सिक्का, चांदी की अंगूठी, चांदी चाबी रिंग एवं लाॅकेट कुल करीबन कुल कीमती 58 हजार रुपया एवं आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन कीमती 6000 रुपया कुल 64000 रुपया का मशरूका बरामद किया गया। अपराध घटित करने वाले आरोपी एडमन केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष साकिन दीपाटोली कुनकुरी, देवाशीष साहू उम्र 31 वर्ष निवासी करमडीह ओडिशा एवं एक अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 3 (5), 331, 305, 315 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कार्यवाही करते हुए यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक मनोज भगत, अनंत मिराज, आरक्षक विनोद यादव, मुकेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

You may also like