Home रायगढ़ न्यूज पर्यावरण दिवस पर होगी जनपद पंचायत तालाब की सफाई

पर्यावरण दिवस पर होगी जनपद पंचायत तालाब की सफाई

by SUNIL NAMDEO EDITOR

जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत 7 बजे से की जाएगी तालाब की सफाई अभियान

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जल बचाओ कल बचाओ अभियान के दूसरे पड़ाव में जनभागीदारी जनसहयोग से श्रमदान से जनपद पंचायत के सामने स्थित तालाब की सफाई की जाएगी। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून की सुबह 7 बजे से तालाब की सफाई कार्यक्रम शुरू होगा।

               जून का महीना पर्यावरण को समर्पित रहता है। निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में 1 जून जल बचाओ कल बचाओ अभियान तहत मिट्ठूमुड़ा तालाब की गई थी। इस दौरान तालाब के चारों तरफ सफाई के साथ जेसीबी, पोकलेन मशीन लगाकर तालाब का गहरीकरण भी किया गया था। इससे अब बारिश की पानी का तालाब में भराव रहेगा।

          पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जनपद पंचायत के सामने स्थित तालाब की सफाई की जाएगी। सुबह 7 से 8 बजे जनभागीदारी, जनसहयोग से श्रमदान कर तालाब की सफाई। बुधवार को मार्केट बंद रहता है, इसलिए निगम प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहरवासियों के शामिल होकर अभियान के लिए श्रमदान करने की अपील की है।

        शहर के लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, रोटरी क्लब, लिनेस क्लब, दिव्य शक्ति क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने अभियान में पूर्ण सहयोग करने की सहमति जताई है।

You may also like