रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाली और सड़क निर्माण सहित विभिन्न कार्यों यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए।
महापौर ने सबसे पहले वार्ड क्रमांक 31 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रिलेक्स होटल के सामने उच्च गुणवक्ता के नाली बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए महापौर निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद 32 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तालाब के चारों तरफ की सफाई करने की बात निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कही।
वहीं, वार्ड के विभिन्न जगहों के निरीक्षण के दौरान मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण की मांग की, जिसपर महापौर श्रीमती काटजू ने वार्ड के लोगों की आवश्यकता अनुरूप सड़क निर्माण के लिए नाप जोख कर जल्द स्टीमेंट बनाने और टेंडर प्रक्रिया करने के निर्देश निगम तकनीकी विभाग को दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, एमआईसी सदस्य पार्षद रत्थू जायसवाल, अमृत काटजू एवं वार्डवासी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।