Home रायगढ़ न्यूज जलाराम बापा की 225वीं जन्मजयंती मनेगी 8 नवंबर को

जलाराम बापा की 225वीं जन्मजयंती मनेगी 8 नवंबर को

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ के सुभाष चौक स्थित जलाराम मंदिर में होगी विशेष पूजा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। श्री जलाराम सत्संग मंडल अध्यक्ष अमित पोपट व संरक्षक हेमंत चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष यह आयोजन भव्य रूप से मनाया जाएगा परंतु आयोजन शासन नियमानुसार आयोजित होगा।

     कार्यक्रम में सुबह 8 बजे बापा की पूजा के पश्चात सुबह 9 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस जलाराम मंदिर आयेगी। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद दिया जाएगा, साथ ही शाम को सुंदर कांड पाठ, भजन संध्या व रास गरबा कार्यक्रम के पश्चात रात्रि 8 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

                          श्री जलाराम सत्संग मंडल ने गुजराती समाज के सभी वर्गों के सदस्यों से इस आयोजन को भव्य बनाने की अपील की, साथ ही अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया है।

You may also like