Home रायगढ़ न्यूज शराफत का नकली चोला पहनकर कांग्रेस पर लांछन लगाना है भाजपाइयों की फितरत – अनिल शुक्ला

शराफत का नकली चोला पहनकर कांग्रेस पर लांछन लगाना है भाजपाइयों की फितरत – अनिल शुक्ला

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बीजेपी के बोलबचन वाले भाजपा अध्यक्ष और उनके महामंत्री द्वय की प्रेस में जारी बढ़ा चढ़ाकर प्रेस विज्ञप्ति को आगामी नगर निगम चुनाव में उनकी होने वाली फजीहत की खीज करार दिया है। अनिल शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि शराफत का नकली चोला पहनकर हर वक़्त कांग्रेस पर लांन लगाना भाजपा वालों की फितरत बन चुकी है। भाजपार्टी के विधायक व नेता जनता को सुरक्षा देने की बजाय अपराधियों के पक्ष में खड़े होने का कार्य करते रहे हैं।

                अनिल शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में आगे कहा जब जनता अपने जान-माल की सुरक्षा तथा अपराधियों और आपराधिक घटनाओं के विरोध में खुद सड़कों पर उतर जाये तथा राज्य के हालात अराजक हो जाये तब ऐसी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये। बलरामपुर में महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। सरकार की अर्कमण्यता का नतीजा है जनता को अब पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है। जनता सरकार की क्षमता और पुलिस की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाहियों के खिलाफ विद्रोह पर उतर आई है।

                                 उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की अक्षमता और सरकार के अनिर्णय के कारण बलौदाबाजार में एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, सूरजपुर में अपराधी के घर पर हमला करने गयी भीड़ ने एसडीएम को पीटने के लिये दौड़ा दिया, उनको भागकर जान बचानी पड़ी। कवर्धा में पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी जनता ने एक व्यक्ति को उसके घर में जिंदा जला दिया। जिला मुख्यालय बीजापुर में भी मार्केट एरिया न्यू बस स्टैण्ड के पास बदमाश बेख़ौफ़ होकर एक ग्रामीण मजदूर की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर देते हैं। 

       अनिल शुक्ला ने भाजपा के विज्ञप्तिबाज स्थानीय सिपहसलार नेताओं को कहा कि वे अपनी असफलताओं का दोषारोपण दूसरे पर मढ़ने की बजाए जनहित में बेहतर व्यवस्था कायम करने का कार्य करे, साथ ही साथ दो टूक लहजे में कहा जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते।

You may also like