54
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भाजपा नेता नरेश गोरख की माता श्रीमती ईश्वरी देवी गोरख का आज शाम लगभग 6 बजे स्वर्गवास हो गया है। वे 75 साल की थीं।

मृदुभाषी, मिलनसार और धार्मिक विचार धारा की धनी ईश्वरी देवी गोरख शहर के वार्ड क्रमांक 38 रेलवे कॉलोनी, सोनकर पारा के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय राजा मुन्ना गोरख की धर्मपत्नी थीं। वे अपने पीछे 4 बेटे अजीत गोरख, पूर्व एल्डरमैन नरेश गोरख, समाजसेवी दिनेश गोरख, रितेश गोरख और एक पुत्री उपासना केशरी समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। चूंकि, नरेश गोरख और दिनेश गोरख अभी रायगढ़ से बाहर हैं, इसलिए उनके रायगढ़ आने के बाद ही उनकी माताश्री की अंत्येष्टि होगी।
