Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा में 10वें अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह कर्मचारियों ने सह-परिवार समूह योगाभ्यास कर इसे यादगार मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने सभी को योगाभ्यास करने तथा समाज के हितों के लिए दूसरों को भी योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

         इस वर्ष की थीम “स्वयं एवं सनज के लिए योग” पर लोगों को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, नियमित योगाभ्यास करने से मानसिक शांति एवं एकाग्रता में वृद्धि होती है। यह शारीरिक कला हमारे प्राचीन भारत की धरोहर है जो अब समग्र ब्रह्मांड के सामग्रीक विकास के लिए मार्गदर्शन कर रहा है।

            उन्होंने यह भी कहा कि सभी को रोजाना योगाभ्यास करने के साथ साथ दूसरों को भी योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज भी इससे लाभान्वित हो। इस मौके पर ऑडियो वार्ता की माध्यम से श्री कुमार ने सभी को नियमित योग करने तथा दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

            इस अवसर पर योग गुरु कुमारी भावना साहू एवं उनकी टीम की प्रत्यक्ष तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

You may also like