Home रायगढ़ न्यूज समर कैंप में प्रतियोगिता से छात्रों का हो रहा बौद्धिक विकास

समर कैंप में प्रतियोगिता से छात्रों का हो रहा बौद्धिक विकास

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज) । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर कलेक्टर के विशेष निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी समग्र शिक्षा एपीओ के मार्गदर्शन में समर कैम्प का आयोजन कर छात्र-छात्राओं में दक्षता उन्नयन के साथ ल उनके बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास के लिए खेलकूद, योगाभ्यास, पेटिंग चित्रकारी, भाषाई तथा गणितीय कौशल विकास के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ विकासखंड के तारापुर संकुल में समर कैंप का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।

        संकुल केंद्र तारापुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं को गतिविधियों के माध्यम से उनके जीवन में प्रयोग होने वाले कौशल विकास के कार्यों हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, थाना, रेलवे स्टेशन, बैंक कॉलेज एवं शासकीय कार्यों के भ्रमण वहां की कार्य प्रणाली से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है। वहीं संकुल केंद्र अंतर्गत खेलकूद और गणितीय तथा भाषाई कौशल विकास के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम म3 20 मई को संकुल स्तरीय समर कैंप के प्रथम दिवस का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ करते हुए योगाभ्यास कराया गया। तत्पश्चात गणितीय गतिविधि घन व घनाभ अंकों की खोज स्पीड राइटिंग बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न खेलकूद का आयोजन भी किया गया।

        विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के तहत ग्राम के आयुर्वेद अस्पताल आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भ्रमण कराया गया, जहां विद्यार्थियों को अस्पताल की उपयोगिता एवं वहां के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी गई। आरोग्य मंदिर में पदस्थ डॉ. शेख सादिक ने अस्पताल के कार्य प्रणाली व उपयोगिता से बच्चों को अवगत कराया। संकुल प्राचार्य भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस तरह के कार्यक्रमों से जोड़ते हुए जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य के बारे में बताया। संकुल समन्वयक राजकमल पटेल ने समर कैंप के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और अंत में शिक्षक-कर्मचारी व छात्र -छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

        समर कैंप आयोजन में संकुल स्तर के नोडल अधिकारी प्रधान पाठक श्यामलाल पटेल, कुमार साहू तारापुर विद्यालय से श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती ज्योति देवांगन, श्रीमती चंद्रकांता, सिदार, साल्हेपाली विद्यालय से पद्मलोचन चौधरी, दिगम्बर बोकरामुड़ा विद्यालय से श्रीमती गौरी पटेल हरिकिशन पटेल, पुष्पेंद्र सिधार, तारापुर से प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद पटेल श्रीमती माधुरी पटेल श्रीमती पिंगलेश्वरी पटेल, ठाकुरपाली प्रा.शा. से श्रीमती किरणलता लकड़ा,कुरमापाली से श्रीमती मंजूलता नायक एवं लीना ठक्कर एवं औराभांटा से श्रीमती माधुरी पटेल, सौरभ पटेल, तारापुर विद्यालय से श्रीमती रीता चौहान, श्रीमती सरिता पटेल, रामेश्वर डनसेना, मनोज पटेल, सुधाबाला नायक, अलेख सिदार एवं महेंद्र कुमार सिदार की सक्रिय सहभागिता रही ।

इन विद्यालयों की रही भागीदारी

संकुल स्तरीय समर कैंप में माध्यमिक शाला तारापुर, बोकरामुड़ा, कुरमापाली एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय साल्हेपाली नवीन बोकरामुड़ा, बोकरामुडा, तारापुर ठाकुरपाली, औंराभांठा एवं कुरमापाली के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही ।

You may also like