14
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आजादी दिवस यानी 15 अगस्त को इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने शहर के तुर्री पारा स्थित आंगनबाड़ी पहुँच कर वहाँ के बच्चों के साथ देश का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया गया।
क्लब के सदस्यों ने बच्चों को बिस्किट्स व बूंदी वितरित किया, साथ ही नौनिहालों को अल्फाबेट, एनिमल व फल लर्निंग शीट की सौगात भी दी। सभी बच्चों ने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
क्लब की ओर से अध्यक्षा श्रीमती ज्योति अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन श्रीमती सपना अग्रवाल, सचिव श्रीमती रिंकी सोनी, श्रीमती बिंदिया अग्रवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।