रायगढ़ (सृजन न्यूज)। इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने डॉक्टर्स डे और सीए डे को बड़ी धूमधाम से मनाया। समाजसेवी महिलाओं ने चिकित्सा और वित्तीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चार डॉक्टरों और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को सम्मानित किया गया।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा डॉक्टरों और सीए के समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हम उन अनदेखे नायकों का सम्मान कर रहे हैं जो हमारे समुदाय की सेवा अपने अटूट समर्पण और विशेषज्ञता के साथ करते हैं।सम्मानित डॉक्टरों ने रायगढ़ में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार के लिए उनकी tireless मेहनत की सराहना की गई। सीए को उनके वित्तीय ईमानदारी बनाए रखने और व्यवसायों को उनके विशेषज्ञता के माध्यम से समर्थन देने के लिए सराहा गया।
क्लब के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉ. अखिलेश बेहरा, डॉ. जगन्नाथ पटेल, डॉ. राकेश पटेल, डॉ. सुनील पटेल का एवं सीए बाल किशन केडिया एवं सीए रवि अग्रवाल का उनके कार्यालय पहुंच कर सम्मान किया। प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति को क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा एवं गिफ्ट हैंपर दिया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने विभिन्न पेशों में उत्कृष्टता के लिए सामुदायिक सेवा और सराहना की परंपरा को बनाए रखा है।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सचिव श्रीमती रिंकी सोनी, श्रीमती उर्मिला मोदी, श्रीमती बिंदिया अग्रवाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती वीणा अग्रवाल, सपना अग्रवाल और राधारानी अग्रवाल की विशेष सहभागिता रही।