Home रायगढ़ न्यूज इनर व्हील क्लब ने मनाया सावन उत्सव और फ्रैंडशिप डे

इनर व्हील क्लब ने मनाया सावन उत्सव और फ्रैंडशिप डे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल ने गैलेक्सी मॉल में सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे का जश्न मनाया। उत्साही सदस्यों ने नृत्य, गायन और अन्य मनोरंजन प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यक्रम में हाऊजी और गेम्स में भी सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

                सावन के अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा सोलह श्रृंगार में सजकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये गये। इस अवसर पर अपनी दोस्ती को अटूट रखने का संकल्प लिया गया और केक काटने के साथ ही सदस्यों ने दोस्ती पर गाना गाते हुए डांस और मस्ती के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम ने दोस्ती के बंधन को मजबूत करने और सावन के उत्सव को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

                          कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन, सचिव राखी देवांगन, अनिता अग्रवाल, सीमा बोदिया, मीना अग्रवाल, नीलम टुटेजा, आरती जैन, गायत्री अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरोज निगानिया, सरिता गोयल, रेणु बोदिया, रेखा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुनीता, पिंकी, सुभद्रा, लक्ष्मी अग्रवाल, नूपुर गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, सेजल शाह, तरूणा मेहता, संगीता सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

You may also like