Home रायगढ़ न्यूज मदरसा अहमदिया साबिरिया में मनाई गई यौमे आजादी

मदरसा अहमदिया साबिरिया में मनाई गई यौमे आजादी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

डॉ. रूपेंद्र पटेल ने किया प्रतिभावान छात्रों का सम्मान

रायगढ़ (सृजन न्यूज)।  बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ 15 अगस्त 2024 को मधुबन पारा मदरसा अहमदिया साबिरिया प्रांगण में ध्वजारोहण का प्रोग्राम हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर रूपेंद्र पटेल (संचालक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय) रहे।

                   डॉ. रूपेंद्र पटेल ने बेहद सादगी, लेकिन गरिमामय माहौल में पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपी पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि डॉ. रूपेंद्र पटेल ने यौमे आजादी की बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में हर किसी को अपना योगदान सुनिश्चित करने का आव्हान किया। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल ने बच्चों को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन के साथ जीवन को सफल बनाने निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने जीवन के प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया। साबिक (भूतपूर्व ) सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी ने पढ़ाई को विशेष महत्व देने की बात कही। दोनों ही अतिथियों को मदरसा अहमदिया – मस्जिद गरीब नवाज कमेटी द्वारा मोमेंटो से नवाजा गया। उसके बाद जिन बच्चों ने अपनी सहभागिता नज्म, देशभक्ति गीत और भाषण दिया, उनको तोहफा से नवाजा गया।

                 माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब्दुल अरहान ने 94% अंकों के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, उनको 5100 रूपये मरहूम शेख सफदर हुसैन की याद में उनके पुत्र हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन की जानिब से हौसला अफजाई के लिए दिया गया। इसी तरह नाजिया निशा को 12वीं में 81.3% अर्जित कर अपने विद्यालय में अव्वल आने पर  मरहूम मोइनुद्दीन साबरी की याद में उनके पुत्र मोहम्मद आबिद साबरी ने 3100 की राशि उनके हौसला अफजाई के लिए दिया। वहीं,  इस साल घोषणा की गई कि 10वीं में 2024-25 मेरिट में 90℅ से अधिक अंक लाने वाले लड़के और लड़कियों को 5100 रुपए मरहूम शेख सफदर हुसैन तथा 12वीं 90% लाने वाले विद्याथियों को 5100 रुपए मरहूम मोइनुद्दीन साबरी की याद में हौसला आफजाई के लिए दिया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथियों के सामने बच्चों ने नज्म, भाषण और देशभक्ति गीतों से 15 अगस्त को यादगार बना दिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक, माता-पिता और मोहल्ले के नागरिक भी उपस्थित हुए।

         कार्यक्रम में सदर हाजी शेख अब्दुल्लाह साबरी, साबिक सदर हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद वारिस साबरी, गुलाम रहमान खान, मस्जिद के इमाम मो. दानिश साबरी, मुज्जम मो. फ़ैजुलबारी साबरी, हाजी वसी अहमद, मस्जिद गरीब नवाज कमेटी सैकेटरी मोहम्मद आबिद साबरी, नायब सदर अली अहमद साबरी, सदस्य मोहम्मद अफरोज खान, सदस्य मतीम कुरैशी, सदस्य सहबाज खान, यावर हुसैन, मोहसीन खान साबरी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ट्यूशन शिक्षिका श्रीमती अन्तिका खान, स्वालेहा खातून, कु. शाहीन अली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद आबिद साबरी (सेक्रेटरी मदरसा अहमदिया साबरिया मस्जिद गरीब नवाज कमेटी) और आभार प्रदर्शन रिटायर्ड प्राचार्य एमए सिद्दीकी ने किया।

You may also like