Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में हुआ एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाने का श्रीगणेश

एनटीपीसी लारा में हुआ एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाने का श्रीगणेश

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार और श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा (प्रेरिता महिला समिति) द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ 2 जुलाई  को किया गया।

               विदित हो कि इस पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आव्हान किया था। इस पर अमल करते हुए एनटीपीसी लारा ने वर्षा ऋतु की पहली फुहार के बाद धरती को हरियाली की चादर ओढ़ाने के लिए पौधरोपण अभियान शुरू किया है।

         इसी क्रम में आज कार्यकारी निदशक अनिल कुमार एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में पौधरोपण किया। इसके साथ ही परियोजना के आसपास भी पौधे रोपने की पहल की गई है। प्रधानमंत्री ने देश में सितम्बर तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

              इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव रंजन, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रेरिता महिला समिति की सदस्याओं ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी सहभागिता दी। साथ ही लारा परियोजना से आसपास के ग्रामों में भी पौधरोपण का अभियान भी शुरू किया गया है।

You may also like