रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। लाक्या फाउंडेशन के तत्वावधान में रायगढ़ में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम 24 अगस्त को हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और नई पीढ़ी की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान रहे। उन्होंने कहा कि लाक्या फाउंडेशन द्वारा समाज हित और बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में लालाराम साहू (अध्यक्ष, न्याय प्रकोष्ठ, जिला साहू संघ रायगढ़) डॉ. डीपी साहू (सेवानिवृत्त प्राध्यापक) भरत लाल साहू (राज्यपाल सम्मानित, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) मनीष पटेल (धरमजयगढ़, कार्यक्रम जज) जयप्रकाश साहू (अध्ययनरत, खैरागढ़), भोजराम पटेल (जिला संगठक एनएसएस रायगढ़) साथ ही देवाशीष सरकार एवं श्रीमती टुम्पा सरकार की भी मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के दौरान न्यु इंडिया इन्स्योरेंस से पधारे हुए साथी, लाक्या फाउंडेशन के संस्थापक ओम साहू के मित्र परिचित, नारायणी सेना की नारी शक्ति, लक्ष्मी हाइट्स के निवासी, साहू समाज के सदस्य व पदाधिकारी का विशेष स्वागत कर उनका अभिनंदन किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता : “ड्रीम ऑफ गर्ल अर्थ – एक लड़की का सपना”

लाक्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पेंटिंग प्रतियोगिता रही। प्रतियोगिता का विषय था – “ड्रीम ऑफ गर्ल अर्थ : एक लड़की का सपना”। इस विषय के अंतर्गत बालिकाओं ने अपने सपनों, आकांक्षाओं और कल्पनाओं को रंगों और रेखाओं के माध्यम से कागज पर जीवंत कर दिया। चित्रों में न सिर्फ उनकी कला झलकी, बल्कि उनके सपनों की उड़ान और समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से बालिकाओं ने भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने बच्चों की कलात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। पुरस्कार वितरण के अवसर पर रायगढ़ की याशी वैष्णव ने कलात्मक शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं दो अन्य बालिका कु. अद्वितीया एवं कु .शर्मा के भरत नाट्यम की प्रस्तुति की उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से सराहना की ।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी :
बेटियों के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार : कुमारी श्रद्धा कलीआरी, कक्षा 10वीं, ओ.पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़। द्वितीय पुरस्कार : कुमारी अक्षिता पटेल, कक्षा 10वीं, ओ.पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़। तृतीय पुरस्कार : कुमारी कुंतल जायसवाल, कक्षा 6वीं, संस्कार पब्लिक स्कूल, रायगढ़। वहीं सांत्वना पुरस्कार : कुमारी आराध्या पटेल एवं कुमारी सावनी संचिता को दी गई। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी लाक्या फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
संदेश और निष्कर्ष :
कार्यक्रम में अतिथियों ने बेटियों के सपनों को उड़ान देने की दिशा में किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने और उनके सपनों को आकार देते हुए वास्तविकता की ओर अग्रसर करने का जरिया है। लाक्या फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि बच्चियों की प्रतिभा और उनके सपनों को प्रोत्साहित करना ही समाज की सच्ची प्रगति का आधार है। संस्था ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में इस प्रकार की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों की क्षमताओं को मंच मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता व्याख्याता भोजराम पटेल और नेतराम साहू ने किया और अंत में लाक्या फाउंडेशन परिवार ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।