रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ढाई दशक पहले एक दुर्घटना में हाथ गंवाने वाले राज केश्वर राजवंशी सोनी मुर्रा वाले आज मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में शहर वासियों को निःशुल्क मुर्रा खिला रहे हैं।
एक दुर्घटना में सोनी का हाथ कट गया था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। पांच सदस्यों वाले इस परिवार ने कभी अपने आंसू लोगों को नहीं दिखाए और जीवन के संघर्ष का सफर स्वयं तय करने का निर्णय लिया। मोदी का व्यक्तित्व एक आम आदमी को भी किस तरह प्रभावित कर सकता है सोनी मुर्रा वाला इसकी बानगी है।
कर्ज लेकर अपने बेटे को पढ़ने हेतु भिलाई भेजने वाले सोनी आज निःशुल्क मुर्रा सिर्फ इसलिए खिला रहे हैं क्योंकि मोदी राजनीति के जरिए देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। ढाई दशक से रोजाना शाम मुर्रा बेचने का काम करने वाले सोनी का यह मानना है कि मोदी ही देश को तरक्की की राह में ले जा सकते हैं। उनकी दुकान में आने वाले ग्राहक भी मोदी और ओपी के व्यक्तित्व में बारे में चर्चा करते हैं, यह सब सुनकर उन्हें अच्छा लगता है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी बहुत मुश्किल से पढ़ाई करते हुए कलेक्टर बने और हमेशा युवाओं को पढ़ने में लिए प्रेरित करते हैं।
राज के बेटे और बेटी भी मोदी व ओपी से प्रभावित रहते हैं इसलिए उन्होंने आज निःशुल्क झालमुडी खिलाने का निर्णय लिया है। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राधेश्याम राठिया को शहर वासियों ने भरपूर सहयोग किया है इसलिए मोदी प्रधानमंत्री फिर बन रहे हैं, इस खुशी में वे फ्री में झालमुड़ी खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।











