Home राजनीतिक आम आदमी पार्टी को सशक्त बनाने अहम बैठक 6 अगस्त को

आम आदमी पार्टी को सशक्त बनाने अहम बैठक 6 अगस्त को

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आम आदमी पार्टी रायगढ़ द्वारा जिला संगठन को सशक्त बनाने और जनसेवा के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से संगठनात्मक पदों पर नियुक्ति हेतु 6 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।

          इस बैठक में जिले के लिए योग्य पदों की नियुक्ति की जाएगी उनमें प्रवक्ता, उपाध्यक्ष (4 पद), महासचिव, संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष के अलावे रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी शामिल है। इस विषय पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए बैठक 6 अगस्त की शाम 3 बजे, शहर के गांधी प्रतिमा के समीप अग्रसेन भवन में किया गया है।

               बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी, पदाधिकारीगण, विधानसभा समन्वयक एवं सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सादर आमंत्रित किया जाता है। यह बैठक रायगढ़ जिले में संगठन के विस्तार, जनआंदोलनों की रणनीति और जनसंपर्क अभियान को गति देने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला आप के अध्यक्ष गोपाल बापोड़िया ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संगठन निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

You may also like